कोरोना के मरीज रहे लोगों के फेफड़ों में समस्या पर विशेषज्ञों की टीम कर रही अध्ययन

0

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। देश में मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मरीज रहे कुछ लोगों को फेफड़ों की समस्याएं होने लगी हैं। इसके साथ कुछ स्थानों पर कोरोना से दोबार संक्रमित होने के भी मामले सामने आ रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की कमेटी बनाई है जो कोरोना से ठीक हुए मरीजों के फेफड़ों की समस्याओं पर अध्ययन कर रही है। इसके साथ ठीक हुए मरीजों को क्या क्या ऐतिहात बरतनी है, इस पर भी एक दिशा-निर्देश तैयार किया है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि इस समस्या के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया, जो इस पर अध्ययन कर रही है। जल्द ही एक मैन्युअल तैयार किया जाएगा जो कोरोना के ठीक हुए मरीजों को दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान के अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के मरीज रहे लोगों के फेफड़े 90 फीसदी तक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यही नहीं, ठीक हुए मरीजों में से 5 प्रतिशत मरीज दोबारा संक्रमित भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वुहान यूनिवर्सिटी की एक टीम ने अप्रैल से अब तक ठीक हुए 100 मरीजों पर एक सर्वे किया है। सर्वे के पहले चरण के अनुसार, ठीक हुए मरीजों में 90 प्रतिशत के फेफड़े खराब हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *