लखनऊ में देर रात चला आपरेशन मिडनाइट, 1750 वाहनों स्वामियों से पूछताछ

0

आपरेशन मिडनाइट की जानकारी आम लोगों को नहीं थी और इसके कारण कुछ संदिग्ध दिखने वाले लोग पुलिस के हाथ लगे।



लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में देर रात आपरेशन मिडनाइट चलाया गया। आपरेशन में शामिल जनपदीय थानों के प्रमुख पुलिसकर्मियों ने 1750 वाहनों एवं व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में 27 जुलाई की मध्य रात्रि समय एक बजे से रात्रि दो बजे तक चिन्हित करीब 119 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग की गई। इसमें भीड़-भाड़ व शराब की दुकानों, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगहों पर पुलिसकर्मी देर रात्रि सक्रिय दिखे।
आपरेशन मिडनाइट की जानकारी आम लोगों को नहीं थी और इसके कारण कुछ संदिग्ध दिखने वाले लोग पुलिस के हाथ लगे। जिनको समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ क्यों कर रहें है। जानकीपुरम, बीकेटी हाईवे, वजीरगंज मालगोदाम तिराहा, वजीरगंज बस स्टॉप, गौतमपल्ली 1090 चौराहा, अमीनाबाद मार्केट, हजरतगंज चौराहा, लालबाग चौराहा, ठाकुरगंज बालागंज चौराहा, नाका मार्केट, नगराम हाईवे, सहादतगंज, चौक मेडिकल कॉलेज चौराहा, कैंट सदर, महानगर गोल मार्केट चौराहा, मोहनलालगंज कस्बा, निगोहा हाईवे रायबरेली, पीजीआई में एक साथ पुलिस की सक्रियता वाहनों से आते जाते लोगों को भी समझ में नहीं आ रही थी।
आपरेशन के दौरान 130 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। नौ वाहनों को सीज करते हुए 45 सौ का समन शुल्क वसूला गया। अराजक तत्वों को रोककर पूछताछ की गई और कुछ समय बाद हिदायत दे कर छोड़ा गया। इसी बीच कुछ लोग शराब के नशे में धूत पाए गए, जिनको समझाकर आगे देर रात्रि ना घूमने की बात कहकर छोड़ा गया। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए झुंड में खड़े कुछ लोग अपने वाहनों को लेकर भागे भी, जिनको दौड़ाकर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *