अमेरिका के एक दर्जन राज्यों में लू और गर्म हवाओं का प्रकोप, छह लोगों की मौत

0

न्यूयॉर्क की दो बड़ी ऊर्जा कंपनियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे रात में बिजली के उपकरणों के उपयोग से बचें ताकि सभी घरों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।



लॉस एंजेल्स, 22 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के पूर्वी छोर न्यूयॉर्क, फ़िलाडेल्फ़िया, डेनेवर सहित मिड वेस्ट से टेक्सास तक एक दर्जन राज्यों में लू और गर्म हवाओं से दस लाख से अधिक लोग बेहाल हैं। इंसान तो इंसान पशु-पक्षी और जानवरों का भी बुरा हाल है। पिछले तीन दिनों से पारा लगातार 38 से 40 डिग्री के करीब बना हुआ है। गरम हवाओं और लू की चपेट में अभी तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अकेले न्यूयॉर्क शहर की तीन काउंटीज वेस्टचेस्टर, ब्रुकलिन और कविंस में 50 हजार से अधिक घरों में हज़ारों लोगों को रविवार की रात बिना बिजली के काटनी पड़ी।
न्यूयॉर्क की दो बड़ी ऊर्जा कंपनियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे रात में बिजली के उपकरणों के उपयोग से बचें ताकि सभी घरों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। गर्मी का आलम यह है कि क्वींस में एक महिला और उसकी सात वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया। न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने कहा कि मृतक महिला के घर में वातानुकूलन की गड़बड़ी होने की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क मेयर बिल डी ब्लासियो ने आपातस्थिति घोषित कर दी है। इसे क्लाइमेट चेंज का परिणाम के रूप में लिया जा रहा है और लोग देर शाम तक अपने घरों से बाहर निकल कर तरणताल की ओर भाग रहे हैं। इन दिनों स्कूलों में गर्मियों की 31 जुलाई तक छुट्टियां हैं और प्रवासी भारतीय और उनके बच्चे छुट्टियां मनाने भारत में सैर-सपाटे के लिए गए हुए हैं।
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार को बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *