दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत में 100 रुपये की कटौती, नई कीमत लागू

0

आईओसी ने इस कटौती की मुख्‍य वजह अंतरराष्‍ट्रीय दरों में नरमी बताया है। नई दरों के तहत अब एलपीजी सिलेंडर 637 रुपये प्रति सिलेंडर होगी, जो फिलहाल 737.50 रुपये है।



नई दिल्‍ली, 01 जुलाई (हि.स.)। आम बजट से चंद रोज पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रसोई गैस यानी एलपीजी के दाम में 100 रुपये की कटौती की है। आईओसी ने यह कटौती बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए की है। राजधानी दिल्‍ली में यह कटौती 30 जून की आधी रात से लागू हुई।

कटौती की वजह अंतरराष्‍ट्रीय दरों में नरमी

आईओसी ने इस कटौती की मुख्‍य वजह अंतरराष्‍ट्रीय दरों में नरमी बताया है। नई दरों के तहत अब एलपीजी सिलेंडर 637 रुपये प्रति सिलेंडर होगी, जो फिलहाल 737.50 रुपये है। राजधानी दिल्‍ली में कटौती के बाद बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत एक जुलाई से प्रति सिलेंडर 100.50 रुपये घट जाएगी। वहीं, सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत 494.35 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 494.35 रुपये

एलपीजी की कीमत में सरकार सब्सिडी देती है जो कि उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद प्रभावी कीमत जुलाई 2019 के महीने में 494.35 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। सिलेंडर के दाम में जुड़ी शेष राशि को सब्सिडी के रूप में वहन किया जाता है (दरअसल यह राशि केंद्र सरकार प्रति सिलेंडर 142.65 रुपये है) जो कि एलपीजी (रिफिलिंग) की खरीद और वितरण के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में सीधे तौर पर स्थानांतरित किया जाता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *