लॉस एंजेल्स में बेघर लोगों की समस्या बेकाबू.
दुनिया के कई बड़े शहरों की तरह कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेल्स में भी बेघर लोगों की समस्या भयानक रूप लेने लगी है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यहां 16 फीसदी और काउंटी में 12 फीसदी बेघर लोगों की संख्या बढ़ी है। लॉस एंजेल्स महानगर में कुल 58,836 लोग बेघर हैं, जो पिछले आठ साल में क़रीब डेढ़ गुना से अधिक है।
लॉस एंजेल्स, 05 जून (हि.स.)। दुनिया के कई बड़े शहरों की तरह कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेल्स में भी बेघर लोगों की समस्या भयानक रूप लेने लगी है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यहां 16 फीसदी और काउंटी में 12 फीसदी बेघर लोगों की संख्या बढ़ी है। लॉस एंजेल्स महानगर में कुल 58,836 लोग बेघर हैं, जो पिछले आठ साल में क़रीब डेढ़ गुना से अधिक है।
उल्लेखनीय है कि बेघर लोगों में 18 से 24 वर्ष के युवाओं में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि बुज़ुर्गों में मात्र सात फीसदी की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि का एक बड़ा कारण युवाओं की ख़ुद की इच्छा बताया जाता है, जबकि बुज़ुर्ग पारिवारिक समस्याओं के वशिभूत हो कर बेघर जीवन यापन करने को विवश हैं। इन बेघरों को इस महानगर के बड़े पार्कों, पुराने जर्जर वाहनों और सड़कों के किनारे तंबुओं में ठिठुरते और रात बिताते देखा जा सकता है। बेघर लोगों के इर्द-गिर्द कचरे के ढेर और गंदगी के कारण बड़े-बड़े चूहों और मच्छरों का आतंक स्थानीय प्रशासन और कैलिफ़ोर्निया स्टेट के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है।
बेघर लोगों में नशे और अपराध की प्रवृति भी बढ़ रही है। परिवार टूटने के कारण मानसिक रूप से बहुत से लोग अस्वस्थ हैं और जीवन जीने की इच्छा त्याग चुके हैं। लॉस एंजेल्स काउंटी ने इन बेघर लोगों के आश्रय के लिए पिछले साल 61 करोड़ नब्बे लाख डालर व्यय किए थे। काउंटी ने दावा किया है कि उसके प्रयास से पिछले कुछ अरसे से 21 हज़ार 631 बेघर लोगों को बसाया गया है और 5600 लोगों को बेघर होने से बचाया गया है। बेघर लोगों में ‘एकल महिला’ परिवार के लिए 28 सस्ते मकानों की सुविधाएं दी गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़ 133 लोगों को पक्के घरों में बसाने की कोशिश होती है तो अगले साल 150 लोग और बेघर लोगों में शुमार हो जाते हैं। लॉस एंजेल्स मेयर एरिक गारसेटी ने बेघर लोगों की समस्या पर चिता जताई है। कैलिफ़ोर्निया गवर्नर न्यूसम भी बेघर लोगों को अधिकाधिक आश्रय दिए जाने पर ज़ोर देते हैं।
प्रशासन ने इन बेघर लोगों के लिए एक सौ ऐसी सम्पत्तियों की पहचान भी की थी, जहां इन लोगों के लिए सस्ते अपार्टमेंट बनाए जा सकें और उन्हें बसाया जा सके। इसके लिए एक दर्जन सम्पत्तियों पर मकान बनाए जाने की योजना भी बनी, लेकिन किसी सम्पत्ति को विकसित नहीं किया जा सका।