अखिलेश यादव लोनी प्रकरण पर अपना स्टैंड क्लियर करें : मोहसिन रजा

0

गाजियाबाद, 17 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लोनी प्रकरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा है। उन्होंने इस प्रकरण को गहरी साजिश का हिस्सा बताया है।
 गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में मोहसिन रजा ने कहा है कि लोनी में जिस तरह से धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया और उसमें समाजवादी पार्टी के उम्मेद पहलवान को फेसबुक लाइव किया गया। उससे यह साफ जाहिर है यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।
 उन्होंने कहा कि उम्मेद पहलवान समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य है। जीडीए बोर्ड का मेंबर भी वो सपा शासन काल में रह चुका है। अखिलेश यादव के साथ उसकी फोटो भी हैं। इससे साफ हो जाता है कि उत्तर प्रदेश की फिजा आखिर कौन खराब करना चाहता है।
 उन्होंने सवाल किया कि यह साजिश कहीं दूसरा मुजफ्फरकांड कराने का षड्यंत्र तो नहीं। क्योंकि जल्दी ही चुनाव आने वाला है और यह साजिश वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हो सकती। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण पर समाजवादी पार्टी या उनके मुखिया अखिलेश यादव को अपना स्टैंड सामने आकर क्लियर करना चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *