अनुशासनहीनता के कारण लोकसभा से कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित
नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में गुरुवार को पीठासीन अधिकारी मीनाक्षी लेखी से कागज छीनने पर कांग्रेस के सात सांसदों को बजट सत्र के दूसरे चरण के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुशासनहीनता और विधायी कार्य में बाधा डालने की वजह से नियम 374 के तहत यह निर्णय लिया।
निलंबित सांसदों में सांसद गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, आर. उन्नीथन, माणिक टैगोर, बैनी बेहन्न और गुरजीत औजला को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया। संसदीय परंपराओं के उल्लंघन और असंसदीय व्यवहार के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने यह फैसला किया।