अनुसूचित जाति संबंधित विधेयक पारित, लोकसभा 2 मार्च तक के लिए स्थगित

0

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा ने मंगलवार को कर्नाटक की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने संबंधित विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया। राज्यसभा इसे पिछले साल दिसंबर में ही पारित कर चुकी है। विधेयक के पास होने के बाद बजट सत्र का पहला भाग समाप्त हो गया और लोकसभा 2 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई।

संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 से परिवारा और तालावारा दो जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बेलगावी, धारवाड़ की सिद्दी जनजातियों को भी एसटी में शामिल किया जाएगा। विधेयक से इन जातियों के उत्थान में सहायता मिलेगी और उनतक  सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ आसानी से पहुंच पायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *