नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा है कि 17वीं लोकसभा चुनाव में चुने गए सांसदों को दिल्ली आते ही उनके स्थाई पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे। श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य को तय समय में पूरा करने के लिए 56 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो चुनाव परिणाम आते ही चुने गए सांसदों से संपर्क स्थापित करेंगे और पहचान पत्र बनाने के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन भरवाकर पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से शपथ ग्रहण की भाषा, उनका पता, हस्ताक्षर का नमूना आदि शामिल है। अन्य फॉर्म जो बाद में भी भरे जा सकते हैं उनके लिए अभी ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है।
श्रीवास्तव ने कहा कि जीत के बाद जब सांसद दिल्ली आएंगे को संसद भवन के कमरा नंबर-62 में बने पंजीकरण डेस्क पर दो-तीन मिनट में शेष औपचारिकताएं पूरी कर 10 मिनट में स्थाई पहचान पत्र जारी कर दिया जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहला मौका है जब लोकसभा में चुनकर आने वाले सांसदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है और तुरंत स्थाई पहचान पत्र की व्यवस्था कराई जा रही है।