‘विवाद से विश्वास’ विधेयक 2020 लोकसभा से हुआ पास
नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने बुधवार को बहुप्रतिक्षित विवाद से विश्वास विधेयक 2020 को पास कर दिया है। बजट सत्र के पहले चरण में प्रत्यक्ष कर विवाद के मामलों को निपटाने के लिए आम बजट में विवाद से विश्वास योजना पेश की गई थी। इस विधेयक के पास हो जाने से (डायरेक्ट टैक्स) प्रत्यक्ष कर से जुड़े विवादों का निपटान करना अब आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यह योजना टैक्स अधिकारियों के वार्षिक प्रदर्शन के मूल्यांकन का आधार भी बनेगी।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट सत्र के पहले चरण में इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने 21 फरवरी की एक सूचना में कहा था कि अधिकारियों के अप्रेजल और पोस्टिंग में विवाद से विश्वास योजना के तहत उनके प्रदर्शन की एक बड़ी भूमिका होगी। बोर्ड के मुताबिक इससे आयकर अधिकारी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
उल्लेखनीय है कि विवाद से विश्वास योजना के तहत ऐसे मामलों में लाभ लेने वाले करदाताओं को विवादित राशि का आधा कर चुकाना होगा। सरकार का इस योजना को लाने का मकसद 9.32 लाख करोड़ रुपये के 4.8 लाख मामलों का निपटारा करना है और योजना का लाभ 31 मार्च, 2020 तक लिया जा सकता है।