लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में 52 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : चिराग पासवान

0

जरमुंडी विधानसभा से वीरेंद्र प्रधान होंगे उम्मीदवार



देवघर, 12 नवम्बर (हि.स.)। झारखण्ड विधानसभा चुनाव में लोकजन शक्ति पार्टी अब अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में लग गयी है।

देवघर स्थित एक होटल के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि हमारा गठबंधन जिस प्रकार बिहार में है, उसी के अनुरूप लोक जनशक्ति पार्टी झारखण्ड में भी अपने सहयोगी दल के साथ चुनाव लड़े। इसके लिए हमलोगों ने झारखण्ड की उन छह सीटों की मांग की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर थी या फिर पिछले चुनाव में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। इसको लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी बातचीत चल रही थी। पर समय रहते उनलोगों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है और लोकजनशक्ति पार्टी ने निर्णय लिया है कि झारखण्ड के कम से कम 50 -52 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि जरमुंडी से हमलोगों ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जरमुंडी विधानसभा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान उम्मीदवार होंगे। चिराग ने कहा कि मंगलवार की शाम तक बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी और सूची भी जारी कर दी जायेगी। चिराग ने कहा कि झारखण्ड में भी अगर कोई दल साथ आना चाहती है तो उनका हम स्वागत करेंगे, जैसे बिहार में हम जदयू के साथ हैं। वही चिराग पासवान ने कहा कि झारखण्ड में भी लोक जनशक्ति पार्टी से लोग जुड़ रहें हैं और हमारा संगठन यहां भी मजबूत है।

चिराग की इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में काभी खुशी देखी जा रही है। इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार ठाकुर, प्रदेश महामंत्री संजय चटर्जी, जिला विधानसभा प्रभारी आशुतोष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला अध्यक्ष लालमणि झा, जिला सचिव विमल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *