बढ़ाया गया लॉकडाउन काठमांडू में एक हफ्ते के लिए
काठमांडू, 15 जून (हि.स.)। काठमांडू में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है।
केवल काठमांडू घाटी में सोमवार को कोरोना के 626 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 9,438 मरीजों के पीसीआर टेस्ट किए गए। साथ ही 5,381 एंटीजन टेस्ट किए गए।
नेपाल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 631,860 हो गई है जबकि 8,465 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। साथ ही अबतक कुल 536,252 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना के 65,804 एक्टिव मामले हैं।