सात दिन का लॉकडाउन बांग्लादेश में कोरोना के मामले बढ़े
ढाका, 03 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में सोमवार से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण सात दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सड़क परिवहन मंत्री ओबादुल कादेर ने शनिवार को मीडिया से कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यह लॉकडाउन किया गया है।
लोक प्रशासन राज्यमंत्री फरहाद होसेन ने वीडियो संदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सात दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। यह आदेश उपयोगिता और आपात सेवाओं पर लागू नहीं होगा। इस दौरान सभी कारखाने खुले रहेंगे। वहां पर काम करने वाले लोग सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिफ्ट में काम कर सकेंगे।