मेघालय को छोड़ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में लॉकडाउन

0

गुवाहाटी, 24 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर मेघालय को छोड़ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लॉकडाउन लागू किया गया है। आम लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। पूर्वोत्तर के मणिपुर में पहला कोरोना पॉजटिव मामला मंगलवार की सुबह सामने आया है। प्रशासन ने लॉकडाउन को और भी कड़ाई के साथ लागू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

मेघालय में शनिवार की शाम से ही जनता कर्फ्यू के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी लोगों को घरों से निकलने पर सोमवार तक रोक लगाई थी। फिलहाल सरकार ने दुकान, प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, वाहनों के चलने पर फिलहाल पाबंदी लगाई है लेकिन अभी तक लॉकडाउन की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में जहां सोमवार से ही लॉकडाउन घोषित किया गया है, जबकि असम, मणिपुर और त्रिपुरा में मंगलवार की शाम से लॉकडाउन को कड़ाई के साथ लागू किया जाएगा। असम, मणिपुर और त्रिपुरा सरकारों ने सोमवार की शाम को लॉकडाउन की घोषणा किया था। लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर किराना, गैस एजेंसी व अन्य दुकानों पर खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से भारी संख्या में लोगों की भीड़ एक जगह एकत्र हो रही है। भीड़ पर रोक नहीं लगाई गई तो संक्रमण के फैलने के खतरा बढ़ गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *