इटली में 3 अप्रैल के बाद भी चालू रह सकता है लॉक डाउन

0

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। इटली में एक लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना वायरस से  संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा सकती है। इटली में 9 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इटली की नेशनल सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, देश में 24 घंटे में 756 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 10,779 दर्ज किया है।
इटली में मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से नागरिकों को घर में रहने का सन्देश दिया गया। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने कहा,  “मैं यूरोपीय यूनियन से मदद के लिए अंतिम समय तक प्रयास करता रहूंगा।”
इटली में अभी हेल्थ इमरजेंसी है और प्रधानमंत्री कोंते को अधिकार है कि वे लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा सकते हैं.

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *