कोरोना को लेकर ओडिशा के 16 और जिलों में लॉकडाउन की घोषणा

0

अभी तक तीन चरणों में सभी 30 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा



भुवनेश्वर, 24  मार्च (हि.स.)। कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने और 16 जिलों में लॉक डाउन करने की घोषणा की है। आज रात 12 बजे से इन 16 जिलों में लॉक डाउन होगा। इसी तरह राज्य सरकार ने तीन चरणों में सभी 30 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा है।

राज्य सरकार के कोविड-19 के मुकाबला करने के लिए गठित कमेटी के प्रवक्ता सुब्रत बागची ने बताया कि जिन 14 जिलों में आज रात से लॉकडाउन की घोषणा की गई है उनमें मयुरभंज, बरगढ, केन्दुझर. देवगढ. बलांगीर, सुवर्णपुर, सुंदरगढ, गजपति, कंधमाल, बौद्ध, कलाहांडी, नूआपडा, कोरापुट, रायगडा, नवरंगपुर, मालकानगिरि शामिल हैंं।

उन्होंने बताया कि लाक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय कि राज्य सरकार ने 21 मार्च को पांच जिलों- खोर्धा, गंजाम, कटक, केन्द्रापडा, अनुगुल जिले में लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसी तरह संबलपुर, बालेश्वर, झारसुगुडा, राउरकेला, भद्रक, पुरी, जाजपुर रोड व जाजपुर टाउन तथा ब्रजराजनगर शहर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। 23 मार्च को सरकार ने लॉकडाउन किये गये जिलों में और नौ जिलें शामिल कर लिये थे। इस तरह अब लॉकडाउन किये गये जिलों की संख्या 14 हो गई थी। दूसरे चरण में जिन नौ जिलों को इसमें शामिल किया गया था उनमें पुरी, नयागढ, जगतसिंहपुर, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, ढेंकानाल, संबलपुर व झारसुगुडा शामिल हैंं।

सुब्रत बागची ने बताया कि अत्यावश्यक सेवाओं को लॉकडाउन के समय खुला रखने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि किराना दुकान, सब्जी दुकान, मछली, मांस, अंडा, चिकन, पेट्रोल पंप व दवाई की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि दूध की दुकानें खुली रहेंगी लेकिन उनमें चाय बेची नहीं जा सकती। इसी तरह इन इलाकों के चिकित्सालय, बैंक, एटीएम, शहरी निकाय सेवा, पुलिस, अग्निशमन विभाग की सेवा ओड्राफ, पेयजल, बिजली सेवा आदि जारी रहेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *