ब्रिटेन ने कर्ज भुगतान अवकाश को 3 महीने और बढ़ाया
नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। ब्रिटेन ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान वित्तीय कठिनाई में फंसे घर मालिकों के लिए कर्ज भुगतान के लिये अवकाश योजना को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है।
ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि मार्च में योजना शुरू होने के बाद से 1.8 मिलियन से अधिक मामलों में कर्ज भुगतान अवकाश सुविधा का लाभ दिया गया है। यह जून में समाप्त होने वाला था। आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे गृहस्वामी कम भुगतान करने का भी विकल्प चुन सकते हैं।
वित्त विभाग के आर्थिक सचिव जॉन ग्लेन ने एक बयान में कहा, “सभी की परिस्थितियां अलग-अलग होंगी, इसलिए जब घर के मालिक अपने कर्ज का कुछ या पूरा भुगतान कर सकते हैं, तो उन्हें अपने ऋणदाता के साथ एक योजना पर काम करना चाहिए। लेकिन अगर वे अभी भी संघर्ष कर रहे हैं, तो मैं चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि मदद उपलब्ध है।”
अधिकारियों ने कहा कि वे भुगतान अवकाश के लिए आवेदन की अवधि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा रहे हैं। जो लोग योजना के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें इसकी आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने उस तिथि तक ऋणदाताओं द्वारा घरों पर कब्जा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।