पटना, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लॉकडाउन में केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद भी नए राशन कार्ड धारकों का नाम नहीं जोड़ने पर बिहार सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चिराग पासवान ने शुक्रवार को दनादन एक के बाद एक ट्वीट कर नीतीश सरकार के कार्यकलाप पर सवाल उठाए हैं। चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 14 लाख बिहारियों का नाम बिहार सरकार को राशन कार्ड धारकों की सूची में जोड़ना था ताकि उन्हें भी केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशन का लाभ मिल सके लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक ये नाम केंद्र को नहीं भेजे, जिससे बिहार में कई परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है। चिराग पासवान के लिखा है कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने तमाम प्रदेशों से बचे हुए लगभग 39 लाख राशन कार्ड धारकों की सूची जल्द भेजने को कहा है। इसमें बड़ी संख्या लगभग 14.5 लाख बिहार प्रदेश के लाभ्यार्थियों की है।केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद भी बिहार सरकार ने अभी तक सूची नहीं भेजी है जिसके कारण लगभग 14.5 लाख बिहारवासियों को राशन मुहैया करने में दिक्कत है । एक दूसरे ट्वीट में लोजपा अध्यक्ष ने लिखा है कि कई साथी जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, वह काफ़ी दिक़्क़त में हैंं। बिहार में लगभग 14.5 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाना है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक लाभार्थियों की सूची केंद्र को नहीं दी है, जिससे उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे विश्वास है जल्द सीएम नीतीशकुमार जी इसपर कदम उठाएंगे।