लोजपा ने जारी की 42 प्रत्याशियों की सूची

0

दिनारा से राजेन्द्र सिंह और पालीगंज से उषा विद्यार्थी को मिला टिकटचिराग ने कहा, बिहार के भविष्य के लिए आप सभी का जितना जरूरी     



पटना, 08 अक्टूबर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान वाले 71 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोजपा की ओर से पहले चरण में कुल 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।  चिराग पासवान ने पहले ही एलान कर दिया था कि जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ वह अपना प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया है। लोजपा के 42 उम्मीदवारों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं।

प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से ढेर सारी बधाई। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है। उन्होंने फिर कहा कि जदयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना है। पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूँ। पापा की सेहत ठीक होते ही आप सभी के बीच रहूंगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई भी दी।

लोजपा की पहली सूची में शामिल 42 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं- शेखपुरा से इमाम गजाली, डुमरांव से अखिलेश कुमार सिंह, करहगर से राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबरू सिंह, बेलहर से कुमारी अर्चना उर्फ़ बेबी यादव, सिकंदरा (सु) से रविशंकर पासवान, चेनारी (सु) से चंद्रशेखर पासवान, झाझा से रविंद्र यादव, तारापुर से मीणा देवी, कुटुम्बा (सु) से सरूण पासवान, बरबीघा से डॉ. मधुकर कुमार, अमरपुर से मृणाल शेखर, चकाई से संजय कुमार मंडल, संदेश से श्वेता सिंह, बाराचट्टी (सु) से रेणुका देवी को उम्मीदार बनाया है। इसी तरह गोविंदपुर से रणजीत यादव उर्फ़ रंजित प्रसाद, नवादा से शशिभूषण कुमार, मोकामा से सुरेश सिंह निषाद, सूर्यगढ़ा से रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ़ अशोक सिंह, मसौढ़ी (सु) से परशुराम कुमार, रफीगंज से मनोज कुमार सिंह, नोखा से कृष्ण कबीर, जगदीशपुर से भगवान  सिंह कुशवाहा, कुर्था से भुनेश्वर पाठक, बेलागंज से रामाश्रय शर्मा, राजपुर (सु) से निर्भय कुमार निराला, अतरी से अरविन्द कुमार सिंह, दिनारा से राजेंद्र सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय, पालीगंज से उषा विद्यार्थी, धोरैया (सु) से दीपक कुमार पासवान, इमामगंज (सु) से शोभा, शेरघाटी से मुकेश कुमार यादव, जमालपुर से दुर्गेश कुमार सिंह, टिकारी से कमलेश शर्मा, अगिआंव (सु) से राजेश्वर पासवान, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया, जहानाबाद से इंदु देवी कश्यप, सुल्तानगंज से नीलम देवी, ओबरा से डॉ प्रकाश चंद्र, नबीनगर से विजय कुमार सिंह, घोसी से राकेश कुमार सिंह और मखदुमपुर (सु) से रानी कुमारी को टिकट दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *