19 फरवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का वर्चुअल संस्करण

0

जयपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। अगामी 19 से 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 14वें संस्करण के ऑनलाइन प्रोग्राम की घोषणा हो गई है। फेस्टिवल का यह 10 दिवसीय संस्करण है। ‘दुनिया के सबसे बड़े लिटरेरी शो’ के वर्चुअल अवतार में दुनियाभर के जाने-माने वक्ता शामिल होंगे, जिनमें लेखक, कवि, नाटककार, चिंतक, राजनीतिज्ञ, पत्रकार, कल्चरल आइकॉन हैं, जिन्हें दुनिया के लगभग सारे बड़े साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
घोषित प्रोग्राम अपने में बहुत विविधता समेटे हुए हैं, जिसमें जीवन के लगभग हरेक क्षेत्र को छुआ गया है। इसमें तकनीक और एआई, राजनीति और इतिहास, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, मानसिक स्वास्थ्य, अर्थशास्त्र, अनुवाद, कविता और संगीत, फ़ूड और लिटरेचर, जिओपोलिटिक्स, साइंस और मेडिसिन, लोकतंत्र और संविधान, जल और संवहनियता, ऐतिहासिक गल्प, यात्रा इत्यादि श्रेणी शामिल हैं| इस वर्ष के वर्चुअल कार्यक्रम में ग्लासगो में पैदा हुए 2020 के बुकर प्राइज विजेता उपन्यास का अर्थ उपन्यासकार लेखक डगलस स्टुअर्ट अपनी बात रखेंगे।
वर्तमान महामारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर और सह-लेखक रणदीप गुलेरिया, चंद्रकांत लहरिया और गगनदीप कंग अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में पुरस्कृत पत्रकार माया मीरचंदानी से चर्चा करेंगे। चर्चा का मुख्य विषय रहेगा कि क्या इंडिया कोविड-19 के खिलाफ उस मुहिम में जीत जायेगा। डॉ. रणदीप गुलेरिया एम्स, नई दिल्ली के डायरेक्टर हैं और कोविड-19 की तैयारियों में भारत सरकार की ओर से प्रमुखता से मोर्चा संभाले हुए हैं। फेस्टिवल के दौरान, पुरस्कृत आयरिश लेखक कॉम तोइबिन लय के माध्यम से हमें अपनी लेखन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। संयुक्त ब्रिटेन में भारत के पूर्व राजदूत रह चुके नवतेज सरना से चर्चा में व्हीलर पंजाबी सिख पहचान की चुनौतियों पर बात की जाएगी। एक विशेष सत्र में, डायरेक्टर और राइटर देवाशीष मखीजा की नई किताब, ऊँगा का विमोचन और उस पर चर्चा होगी।
इसके अलावा लेखिका और इतिहासकार कैमिला टाउनसेंड की पुरस्कृत किताब फिफ्थ सन: ए न्यू हिस्ट्री ऑफ़ द एज़्टेक वहां के इतिहास के जटिल पहलुओं को सामने लाएगी। एक विशेष सत्र में लेखक और भारत के 16वें चुनाव आयुक्त नवीन बी. चावला, नेपाल के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नील कांथा उप्रेती और भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त दाशो कुंजांग वांगडी चुनावी प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे|  प्रसिद्ध लेखक और संसद सदस्य शशि थरूर से चर्चा करते हुए सेंडल उस एकता और अखंडता के बारे में बताएंगे, जो सबके हित में होगी।
इस साल के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए लेखिका और फेस्टिवल को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 की प्रोग्रामिंग पर काम करना अपने आप में एक चुनौती थी। हम इस बदलते हुए समय को देख रहे हैं और वर्तमान व अतीत के चश्मे से भविष्य को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस नई डिजिटल पहुंच ने संभावनाओं के अनेक दरवाज़े खोले हैं।
लेखक और फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल ने कहा कि इस वर्ष प्रोग्राम में मार्क हैडन, कैमिला टाउनसेंड, नोआम चोमस्की, जोनाथन सेफरन फोएर, विन्सेंट ब्राउन, रोबर्ट मैकफर्लांस, हेर्मोइने ली, क्रेग ब्राउन, कॉलम मैककेन व अनीश कपूर जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक और साहित्यकार शामिल हो रहे हैं।
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय ने कहा कि दुनिया के महामारी की चपेट में आने के एक साल बाद, हमें इंसानी सहनशीलता, ज्ञान, संवेदना और न्याय के अधिकार की ताकत का एहसास हुआ। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने हमेशा से इन आदर्शों का प्रतिनिधित्व किया है और आगे भी हमेशा करेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *