गुजरातः आमिर खान के लिए शेरों को कैद किया, पत्र लिखकर की शिकायत

0

अहमदाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। अपने परिवार के साथ सासन गिर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के लिए शेरों और शावकों को चार घंटे तक कैद किए जाने का आरोप लग रहा है। इस संबंध में पोरबंदर के एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। साथ ही ख़ास लोगों के लिए वन्य जीवों को अक्सर परेशान किए जाने की भी शिकायत की गयी है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता आमिर खान अपने परिवार के साथ घूमने के लिए सासन गिर और पोरबंदर गए थे। आमिर खान सहित तकरीबन 50 लोगों का दल चार्टर्ड विमान से पोरबंदर पहुंचा था। 27 दिसंबर को अमिर खान सासन गिर सफारी पार्क गए थे जहां उनके लिए शेरों को एक खास क्षेत्र में एकत्रित किया गया। शेरों और शावकों को ट्रेकर्स के माध्यम से एक पंक्ति में लगभग चार घंटे तक कैद किया गया। आमिर खान सहित लगभग 50 लोग सुबह से दोपहर तक जंगल के कुछ प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी गए।
इस संबंध में पोरबंदर डिस्ट्रिक्ट वाइल्ड लाइफ वार्डन के सदस्य भानु ओडेदरा ने गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आमिर खान और उनके साथ गए दल को देखने के लिए रेडियो कॉलरों के साथ उनके मार्ग पर 13 शेर लगाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रमुख हस्तियों के स्वागत के लिए वन्य जीवों को परेशान किया जाता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *