बौद्ध पर्यटन व कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए वरदान बनेगी लिंक एक्सप्रेस-वे

0

 दस जिलों के लोगों की बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली तक पहुंच होगी आसान



कुशीनगर, 27 जुलाई (हि.स.)। बौद्ध पर्यटन व नवनिर्मित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 91 किमी लम्बी पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे वरदान साबित होने जा रही है। इस सड़क के बन जाने के बाद यूपी के दस जिलों के यात्री सीधे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच देश-विदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक उड़ान भर सकेंगे एवं बौद्ध तीर्थस्थली के दर्शन भी कर सकेंगे। पर्यटन विकास व रोजगार के नए अवसर मिलने की भी बात कही जा रही है।

गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनने वाली लिंक एक्सप्रेस वे आजमगढ़ में लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी। जिससे पर्यटकों को गोरखपुर होते हुए जरिए फोरलेन कुशीनगर पहुंचने में सुगमता होगी। लिंक एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। यह गोरखपुर बाईपास एनएच-27 पर स्थित ग्राम जैतपुर के पास से शुरू होकर आजमगढ़ के ग्राम सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी। लिंक एक्सप्रेस से गोरखपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सन्त कबीरनगर जनपद आच्छादित हो रहे हैं। जबकि 340 किमी लम्बी मुख्य पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले आच्छादित हो रहे हैं। सरकार ने एक और लिंक एक्सप्रेस वे बनाकर मुख्य एक्सप्रेस वे को वाराणसी से भी जोड़ा जाना भी प्रस्तावित किया है।

ऐसे में प्रदेश के दस जिलों के यात्रियों की कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जायेगी। बौद्ध पर्यटन की दृष्टि से एक्सप्रेस वे को वरदान बताया जा रहा है। कुशीनगर बुद्ध की निर्वाणस्थली होने के साथ यहां विश्व प्रसिद्ध पांचवी सदी की बुद्ध की शयनमुद्रा वाली प्रतिमा स्थित है। बगल में श्रावस्ती, कपिलवस्तु व नेपाल के लुम्बनी जाने में भी पर्यटकों को सहूलियत होगी। दुनिया भर के बौद्ध अनुयायी इन स्थलों पर आने को इच्छुक रहते हैं। ऐसे में इस लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने पर्यटन विकास की आशा को लेकर लोग प्रसन्नता जता रहे हैं।

एयरपोर्ट के भविष्य के लिए सुखद एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि किसी भी एयरपोर्ट के चलने में यात्रियों की पहुंच काफी मायने रखती है। एक्सप्रेस वे के निर्माण से निश्चित ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे उड़ानों की संख्या बढ़नी स्वाभाविक है। यह भविष्य के लिए सुखद संकेत है।

होटल समूह रॉयल रेजीडेंसी के महाप्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि पर्यटन रोजगार का एक बड़ा मजबूत जरिया है। जिससे हजारों लोगों को रोजी रोटी मिलती है। आवागमन के संसाधन बढ़ेंगे तो पर्यटकों के आगमन में सहूलियत होगी। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र समृद्धि होगा। यह अच्छी बात है कि सरकार इस दिशा में एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *