सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी से लगभग 24 किलोमीटर स्थित सेवक के पास फिर एक बार गुरुवार सुबह भूस्खलन की खबर मिली है। सेवक काली मंदिर के सामने हुई भूस्खलन से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है।
बताया जा रहा है घंटों से दर्जनों यात्री वाहन सड़कों पर फंसी पड़ी है। वहीं रह-रहकर हो रही बारिश से सिक्किम व दार्जिलिंग को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर भूस्खलन हो रहा है। खबर यह भी है कई स्थानों पर सड़क पर पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरह बंद है।
उधर सेवक तीस्ता नदी में बुधवार को गिरी वाहन की तलाशी में एनडीआरएफ को तलाशी अभियान में दिक्कतों का समान करना पर रह है। इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले दो पर्यटकों व चालक की मौत हो गई। राहत व बचाव कार्य मे एनडीआरएफ के साथ- साथ लोकल प्रसाशन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है।