त्रिपोली, 14 सितम्बर (हि.स.)। लीबिया के तरहूना शहर में शुक्रवार को किए गए ड्रोन हमले में लीबियन ईस्टर्न फोर्स के तीन सैनिक मारे गए हैं। मृतकों में दो कमांडर भी शामिल हैं।
द स्टार डॉट कॉम के फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार ने बताया कि ड्रोन हमले में एक कर्नल, एक सैनिक और कैप्टन की मौत हो गई है। इस घटना से मैं काफी आहत हूं।
एलएनए के प्रवक्ता कर्नल एहमद मिसमारी ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि उत्तरी लीबिया में अल जाफरा सैन्य शिविर पर हवाई हमला कर दिया। इस हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि साल 2011 में मुअम्मब गद्दाफी के निधन के बाद से देश विवादों में घिरा है। लीबिया को अब दो सरकारों में विभाजित कर दिया गया है। देश के पूर्वी हिस्से पर लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है, जबकि पश्चिमी भाग पर यूएन समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड का नेतृत्व है।