बीजिंग, 16 दिसम्बर (हि.स.)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को यहां हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह एशियाई वित्तीय केंद्र अब भी आन्दोलन की दुविधा से बाहर नहीं निकल पाया है, जबकि कई महीनों से चल रहे प्रदर्शन की वजह से इसकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
ली ने कैरी से औपचारिक तौर पर कार्य के हिस्से के तहत मुलाकात की। वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगी। दरअसल, इससे पहले रविवार को हांगकांग की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग भी किया था। इतना ही नहीं हांगकांग में विगत सात महीने से प्रदर्शन चल रहा है और यह शहर अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है।
विदित हो कि हांगकांग की मीडिया यह मानकर चल रही थी कि कैरी लाम और शी के मुलाकात के दौरान उन्हें राजनीतिक संकट दूर करने के लिए कुछ नया दिशा निर्देश मिलेगा, जिसमें मंत्रिमंडल में फेरबदल भी शामिल हो सकता है। इससे पहले नवम्बर महीने में संघाई में हुई मुलाकात के दौरान राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद शी ने कैरी लाम का समर्थन किया था।
उधर कैरी लाम ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि हिंसा रोकना और कानून व्यवस्था बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा लाम ने लोगों से संवाद भी स्थापित करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों की मांगों और चीन विरोधी नारों के बावजूद ड्रैगन एक देश और दो प्रणाली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम होने का दावा करता है। उसका कहना है कि इस फार्मूला के तहत हांगकांग को काफी स्वायत्तता और आजादी दी गई है। हांगकांग में प्रेस की स्वतंत्रता है, जबकि चीन में यह आजादी मीडिया को नहीं है।