बाएं पैर में है फ्रैक्चर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के

0

आज होगा प्लास्टर



कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को नंदीग्राम में हुए हमले के बाद उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में देर रात भर्ती किया गया था। यहां एमआरआई और एक्सरे के बाद पता चला कि उनके बाएं पैर के तलवे और पैर के निचले हिस्से की गांठ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनकी पीठ में भी चोट लगी है। एमआरआई के बाद टेंपरेरी प्लास्टर किया गया था लेकिन आज गुरुवार शाम तक उनके बाएं पैर का प्लास्टर किया जा सकता है।
चिकित्सकों की टीम ने मुख्यमंत्री को एंटीबायोटिक देना शुरू किया है। जब उनके पैर का सूजन कम हो जाएगा, उसके बाद ही प्लास्टर होगा। मुख्यमंत्री के दाहिने कंधे और कोहनी में भी चोट लगी है। रात को डॉक्टरों ने दर्द कम होने की दवा दी थी। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि सीएम का ईसीजी भी किया गया था जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक तो है लेकिन पीठ में दर्द है। आज भी इसीजी की जाएगी। ईको भी की जा सकती है। ब्लड की रुटीन जांच भी होगी। डॉक्टरों ने कम से कम 48 से 72 घंटे तक मुख्यमंत्री को निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *