कांग्रेस का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी रवनीत बिट्टू को मिली लोकसभा में
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने सासंद रवनीट बिट्टू को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बातचीत के बाद इसकी घोषणा की।
दरअसल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और उप नेता गौरव गोगोई के अपने-अपने राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त है, जिस कारण वो सदन में ज्यादा उपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसीलिए कांग्रेस ने सदन में पार्टी का मत रखने के लिए रवनीत बिट्टू को चुना है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की वजह से सदन की कार्यवाही में शामिल हो पाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसी वजह से पार्टी ने संसद में अपनी बात रखने को लिए रवनीट बिट्टू को चुन एक अच्छा कदम उठाया है। बिट्टू ने कृषि कानून, किसान आंदोलन तथा महंगाई के मुद्दे पर सदन में काफी मुद्दे उठाये हैं।