लता मंगेशकर को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, टीम ने कहा-‘लता दीदी की हालत अभी स्थिर

0

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। लता मंगेशकर की टीम ओर से ट्वीट किया गया-‘लता दीदी की हालत अभी स्थिर है और वह बेहतर हो रही हैं।



दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब है। वह इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर गुरुवार रात को लता मंगेशकर की मौत को लेकर अफवाह फैल गई। सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा। ऐसे में लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी है और लोगों से अनावश्यक अफवाहों और प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है। लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। लता मंगेशकर की टीम ओर से ट्वीट किया गया-‘लता दीदी की हालत अभी स्थिर है और वह बेहतर हो रही हैं। हम आप सभी को चिंता, देखभाल और प्रार्थना के लिए धन्यवाद देते हैं!’
लता मंगेशकर ने 10 नवंबर को ट्विटर पर लिखा था-‘नमस्कार। मेरी भांजी पद्मिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है और अब वह फिल्म ‘पानीपत’ में गोपीका बाई का किरदार निभा रही है। मैं पद्मिनी को आशीर्वाद देती हूं और आशुतोष और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं।’
लता मंगेशकर के तबीयत में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा। फैंस के साथ बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। लता मंगेशकर को कुछ दिन पहले सांस लेने में परेशानी के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। 90 वर्षीय गायिका निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं।
लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के करियर में कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया था। इतिहास की सर्वाधिक गाने गानी वाली कलाकार के रूप में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 1974 में ही दर्ज हो गया था। 28 सितम्बर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *