सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आखिरी सीरीज बिक्री के लिए जारी
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। साल 2021-22 के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का आखिरी मौका आज से शुरू हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी और आखिरी सीरीज को बिक्री के लिए जारी कर दिया। इसके तहत निवेशक अगले पांच दिन तक निवेश कर सकेंगे। इस बॉन्ड में शुक्रवार यानी 3 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी सीरीज के लिए सोने की कीमत प्रति ग्राम 4,732 रुपये तय की है। पिछली पांच सीरीज की तरह ही इसबार भी रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन आवेदन करके डिजिटल पेमेंट के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने वाले निवेशकों को कैश डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। ऐसे निवेशकों को प्रति ग्राम सोने के लिए 50 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह ऑनलाइन आवेदन करके डिजिटल पेमेंट करने वाले निवेशक 4,682 रुपये प्रति ग्राम की दर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस साल कुल 6 सीरीज में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री करने का ऐलान किया था। इसकी पहली सीरीज 17 मई को जारी हुई थी और 21 मई तक बिक्री के लिए खुली रही। इसी तरह दूसरी सीरीज 24 मई को जारी होकर 28 मई को बंद हुई। तीसरी सीरीज 31 मई को शुरू होकर 4 जून तक बिक्री के लिए खुली रही। वहीं चौथी सीरीज 12 जुलाई को आम निवेशकों के लिए खुली और 16 जुलाई तक उसकी बिक्री हुई। इसी तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज 9 अगस्त को बिक्री के लिए खुली और निवेशकों ने इस सीरीज में 13 अगस्त तक निवेश किया। आज इस वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज जारी की गई है, जिसमें 3 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत 2015 में की थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिये करीब 65 टन सोना बेचा गया था। गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के रूप में शुरू किए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था।