बांग्लादेश में हिंदुओं से छीन ली गई है 26 लाख एकड़ की जमीन
कोलकाता, 13 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं और इसकी मुख्य वजह उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश है। एक हालिया सर्वे में पता चला है कि पिछले कुछ दशक में हिंदू समुदाय ने 26 लाख एकड़ की जमीन खो दी है।
बांग्लादेश मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कुछ वर्षों पहले हिंसा की घटनाओं की जांच के संदर्भ में कहा था कि देश में कुछ हिंदू मंदिरों पर हमला एक सुनियोजित तरीके से किया गया, जिसका मकसद अल्पसंख्यक समुदाय की जमीन पर कब्जा करना था।
बांग्लादेश किसानी सभा की महासचिव सबीना यास्मीन बताती हैं कि अवामी लीग की सरकार ने एनिमी प्रापर्टी एक्ट में काफी तब्दीली की, लेकिन अल्पसंख्यकों को जितना फायदा मिलना चाहिए, उतना नहीं मिला है। यह कानून वैसे लोगों के लिए मुफीद बन गया है, जो अल्पसंख्यकों की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, वरना वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पूरी तरह भूमिहीन हो जाएंगे।
दरअसल, बांग्लादेश में वेस्टेड प्रापर्टी एक्ट वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। हिंदू अल्पसंख्यकों का मानना है कि यह अधिनियम उनकी जमीन-जायदाद से बेदखल करने का जरिया है। इस कानून की वजह से बांग्लादेश का करीब हर हिंदू परिवार प्रभावित हुआ है। एक बार जब सरकार जमीन अपने कब्जे में ले लेती है तब प्रभावी और राजनीतिक लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उस जमीन को अपने अधीन कर लेते हैं। बांग्लादेश में इस अधिनियम की वजह से लाखों हिंदुओं को अपनी जमीन गंवानी पड़ी है। अभी जैसा हाल ही में दुर्गा पूजा के समय वहां हिंदुओं पर हमले किए गए थे ठीक उसी तरह अमूमन हिंसा के दौरान बहुसंख्यक आबादी (मुस्लिम) गरीब हिंदुओं के घर जला देती है। घर जलने से ये हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर होते हैं और जब वे पलायन कर जाते हैं तो उनकी जमीन पर ये लोग कब्जा कर लेते हैं।
साल 1965 में तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने एनिमी प्रापर्टी एक्ट बनाया था, जिसे बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद वेस्टेड प्रापर्टी एक्ट किया गया। कुछ तब्दीलियों के बाद अब यह वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न एक्ट ( 2001) के नाम से जाना जाता है। भारत के साथ जंग में हुई हार के बाद अमल में लाए गए एनिमी प्रापर्टी एक्ट के तहत 1947 में पश्चिमी और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से भारत गए लोगों की अचल संपत्तियों को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था।
मशहूर अर्थशास्त्री व ढाका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अबुल बरकत के शोध के मुताबिक, एनिमी प्रापर्टी एक्ट या वेस्टेड प्रापर्टी एक्ट की वजह से बांग्लादेश में 1965 से 2006 के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं के स्वामित्व वाली 26 लाख एकड़ भूमि दूसरों के कब्जे में चली गई है। अबुल बरकत के मुताबिक बांग्लादेश में वेस्टेड प्रापर्टी एक्ट की गाज वहां रहने वाले बौद्ध समुदाय पर भी गिरी है। साल 1978 में यहां बौद्ध धर्म को मानने वालों के पास 70 फीसदी भूमि थी, लेकिन साल 2009 में यह घटकर 41 प्रतिशत रह गई।
प्रो. अबुल बरकत के शोध के मुताबिक इस समय वेस्टेड प्रापर्टी एक्ट से जुड़े करीब 10 लाख अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के मुकदमे बांग्लादेश के विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। इन मामलों से जुड़ी कुल भूमि का परिमाण 10 लाख एकड़ के आसपास है। सबसे चिंता की बात यह है कि वादी पक्ष को मामले के निपटारे के लिए भारी भरकम रिश्वत देनी पड़ती है। शोध से पता चला है कि अब तक दो लाख आवेदनकर्ताओं को बतौर रिश्वत दो हजार 270 करोड़ रुपये देने पड़े हैं।
हालांकि बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसूल हक का कहना है कि साल 2013 में वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न एक्ट के तहत हर जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित की गई है, ताकि अपनी जमीन से बेदखल हो चुके अल्पसंख्यकों को उनकी संपत्ति वापस मिल सके। जमीनों से संबंधित मुकदमे का फैसला 90 दिनों में और 180 दिनों के भीतर याचिकाकर्ताओं को उक्त भूमि पर दखल-कब्जा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों को उनकी जमीन लौटाई गई है।
बांग्लादेश आदिवासी समिति के महासचिव स्वपन एक्का बताते हैं कि साल 1971 के मुक्ति युद्ध के समय काफी संख्या में बांग्लादेशी हिंदू भारत में बस गए। उनमें ज्यादातर लोगों के चाचा, भाई और बहन बांग्लादेश छोड़कर नहीं गए। यहां रहने वालों की जमीनें उनके पुरखों के नाम पर हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति को वेस्टेड प्रापर्टी घोषित कर बेदखल करना सरासर नाइंसाफी है।