‘आंख सेंकने जा रहे हैं…’,नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर लालू के विवादित बोल

0

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब भी मीडिया से रूबरू होते हैं, अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं । लेकिन कई बार उनके बयान मर्यादा की सीमा को लांघते हुए भी दिखते हैं । मंगलवार को भी उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसको लेकर जेडीयू और बीजेपी आग बबूला हो उठी ।

हुआ ऐसा कि पत्रकारों ने लालू यादव से नीतीश कुमार की आगामी ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर सवाल पूछा , तो उन्होंने कहा कि-‘आंख सेकने जा रहे हैं । इसके बाद पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें लाने का दावा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि, पहले वो आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने के लिए सोचें ।

लालू यादव के इस बयान के बाद जेडीयू और बीजेपी भड़क गई । एनडीए के नेता इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बता रहे हैं । जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को कांग्रेस को आंख दिखाना चाहिए, ना कि नीतीश कुमार को । लालू यादव को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि, आज भी आपकी बुद्धि चारवाहा विद्यालय वाला ही है।

वहीं बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को अत्यंत ही घृणित और शर्मनाक बताते हुए कहा, ‘पहले तो लगता था कि लालू जी शारीरिक रूप से ही सिर्फ बीमार हैं, लेकिन अब वो मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं । उन्हें कोइलवर में इलाज की आवश्यकता है । ‘
जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने लालू यादव के बयान को बिहार की गरिमा पर हमला बताया है।

बता दें कि जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की महिलाओं से संवाद करने के लिए यात्रा पर निकलने वाले हैं । कैबिनेट ने महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन और इसपर आनेवाले करीब 225 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है । नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बातचीत करेंगे और सरकारी योजनाओं के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे ।

नीतीश कुमार की इस यात्रा को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है । बिहार में 48 प्रतिशत वोटर महिलाएं हैं जिनका अच्छा खासा वोट नीतीश कुमार को मिलता रहा है । माना जा रहा है कि ‘महिला संवाद यात्रा’ के जरिए नीतीश कुमार महिला मतदाताओं के चुनावी रूझान को समझने की कोशिश करेंगे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके ।

उधर नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है । आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इसे जनता के पैसे की लूट बता रहे हैं । उनका सवाल है कि, क्या किसी सीएम को जनता से मिलने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करने की जरूरत है ? तेजस्वी का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार को चलाने में सक्षम नहीं हैं । कुछ लोग उनका चेहरा आगे करके बिहार का खजाना लूट रहे हैं ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *