दिल्ली में चिराग के घर पहुंचे राजद प्रमुख लालू यादव, दी श्रद्धांजलि

0

रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि, बेटी मीसा भारती भी साथ

राहुल गांधी और राजनाथ सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धा सुमन



पटना/नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस की तरफ से पटना में, जबकि बेटे चिराग पासवान की तरफ दिल्ली स्थित आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पटना में जहां राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और तेजप्रताप यादव सहित कई मंत्री पहुंचे और स्व. रामविलास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दिल्ली के 12 जनपथ में भी केंद्रीय मंत्रियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में फिलहाल दिल्ली में रह रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। लालू प्रसाद बेटी मीसा भारती के साथ वहां पहुंचे और दोनों ने ही नम आंखों से रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो वह पहले की अपेक्षा काफी स्वस्थ नजर आ रहे थे।

इससे पहले जब वह जमानत पर बाहर आए थे और राजद के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया था, तब वह काफी असहज और कमजोर नजर आ रहे थे। हालांकि, दिल्ली में वह मीसा भारती के आवास पर रहकर लगातार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जिसका असर आज प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दिया। इससे इस बात को ज्यादा बल मिल रहा है कि वह इसी महीने पटना वापस आएंगे और बिहार की राजनीति में अपनी पसंद की चाल खुद चलेंगे।

लालू प्रसाद के बाद 12 जनपथ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे। चिराग पासवान ने अभिवादन सहित उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी ने रामविलास पासवान की तस्वीर के आगे श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। वे कुछ देर वहां चिराग पासवान के साथ बैठे और गुफ्तगू की। इसके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *