लालू करेंगे विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को तय
पटना, 18 जून (हि स)। बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों और स्नातक और शिक्षक क्षेत्र से होने वाली विधान परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवार चयन के लिए राजद संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी लालू प्रसाद को देकर इस बोर्ड ने बैठक की खानापूर्ति कर ली। बोर्ड की बैठक बुलाई थी। प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रदेश संसदीय बोर्ड ने उम्मीदवार चयन का अधिकार लालू प्रसाद को देने का प्रस्ताव पास किया। जिसे राबड़ी देवी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में रखा गया। राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड ने इस प्रदेश बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी और लालू प्रसाद को प्रत्याशी घोषित करने पर मुहर लग गई। जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दी। वैसे विधायक कोटे की 9 सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू है। होने वाले 9 सीटों के चुनाव में राजद कोटे में 3 सीटें है। 6 जुलाई को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। उसी दिन शाम को 5 बजे नामांकन पत्रों की गिनती की जाएगी। 8 जुलाई तक चुनाव सम्बन्धी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी।