‘आजादी पत्र’ लालू की रिहाई के लिए बेटे और बेटी ने राष्ट्रपति के नाम लिखा

0

पटना, 25 जनवरी (हि.स)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए  उनके बेटे के बाद अब उनकी बेटी ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। इससे  पहले सोशल मीडिया पर इस प्रकार की मांग उठ रही थी। सोमवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य भी इसमें शामिल हो गई। पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में उनके विधायक बेटे तेज प्रताप यादव ने आजादी पत्र अभियान की शुरुआत की है। इसमें भारत के राष्ट्रपति के नाम एक पोस्टकार्ड जारी किया गया है। पत्र को जारी करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा – समानता की लड़ाई को जीतकर ‘लड़ाका लालू’ कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए #आज़ादीपत्र मुहिम की शुरुआत की है। आप सभी को मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। प्रदेश भर से ऐसे पोस्टकार्ड इकठ्ठा कर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इस पोस्टकार्ड को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है।
क्या है पोस्टकार्ड में
देश के राष्ट्रपति को संबोधित इस पोस्टकार्ड को ‘आजादी पत्र’ नाम दिया गया है। इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव एक महान जननेता और बिहार की विरासत हैं। सामाजिक न्याय के इस नेता को जेल से रिहा किया जाए। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा – जिसने हमें ताक़त दिया, आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का। आइए, एक मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
रोहिणी आचार्य ने लिखा है – देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र ‘आज़ादी पत्र’ ग़रीबों के भगवान लालू प्रसाद यादव जी के लिए। इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताक़त दिया, आज वक्त है उनकी ताक़त बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताक़त हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *