कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने दान में दी अपनी तीन महीने की सैलरी और पेंशन

0

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। पूरी दुनिया के लिए सिर का दर्द बन चुकी कोरोना वायरस महामारी ने खेल जगत में भी अपना प्रकोप लगातार बना कर रखा है। दुनिया भर में खेल गतिविधियों को या तो स्थगित कर दिया गया है या रद्द। ऐसे में खेल जगत से लगातार खिलाड़ी आगे आकर कोरोना से लड़ने के लिए लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सदस्य और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी तीन महीने की विधायक पद की सैलरी और बीसीसीआई की पेंशन दान देने का फैसला किया है।
शुक्ला ने कहा, ‘इस समय हम सभी का फर्ज बनता है कि हम अपनी क्षमता के हिसाब से अपना योगदान दें। मैंने अपनी तीन महीने की सैलरी और बीसीसीआई की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है।’
चीन के वुहान शहर से शुरू हुई इस महामारी ने दुनिया के करीब 26000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। भारत भी इससे अछूता नहीं है और यहां भी मरने वालो की संख्या 19 हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *