लखनऊ में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत की गोली मारकर हत्या

0

हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करके किया रोड जाम लापरवाही के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित हत्या के खुलासे को पुलिस ने 6 टीमें बनाई



लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हजरतगंज में मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रणजीत सुबह अपने ओसीआर बिल्डिंग स्थित आवास से अपने परिचित आदित्य के साथ मार्निंग वॉक करने निकले थे। तभी अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी। इस दौरान उनके परिचित के भी हाथ में गोली लगी है। लापरवाही के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित किये गए हैं। हिंदूवादी नेता की हत्या से आक्रोशित लोग कर रहे प्रदर्शन, जाम किया रोड किया। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के खुलासे को पुलिस ने 6 टीमें बनाई हैं।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत गोरखपुर के रहने वाले थे। वह लखनऊ में ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। वह आज सुबह मार्निंग वॉक के लिए अपने मित्र आदित्य के साथ निकले थे। जब दोनों लोग ग्लोब पार्क के पास पहुंचे, तभी मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने रणजीत के सिर में गोली मार दी। उनके साथ मार्निंग वॉक कर रहे आदित्य के हाथ में गोली लगी। उनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हजरतगंज पुलिस ने पंचनामा कर रणजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा है कि जल्द ही कातिर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो शातिर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी गुजरात से एटीएस ने की थी। लापरवाही के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित किये गए हैं। हिंदूवादी नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करके रोड जाम किया। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के खुलासे को पुलिस ने 6 टीमें बनाई हैं।
हजरतगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों की गोली के शिकार हुए रणजीत बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे। 2002 में​ सामाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा में भी इन्होंने हिस्सा लिया था। पूर्व की सरकार में रणजीत को सरकारी ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित हुआ था। समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के साथ इनका उठना बैठना था और कुछ वक्त पहले इन्होंने अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा का गठन कर दिया था। गोरखपुर में रणजीत के निकट संबंधियों से विवाद के बाद एक एफआईआर में भी इनका नाम जुड़ा हुआ था। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत लग्जरी गाड़ियों का शौक रखता था। रणजीत ने पहली पत्नी से विवाद के बाद रिश्ते को खत्म कर दूसरी महिला कालिन्दी से शादी की थी।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत की हत्या सपा का ट्वीट
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के कुछ देर भीतर ही समाजवादी पार्टी के ट्वीट हैंडल से ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार का इस्तीफा मांगा। ट्वीट में लिखा गया है कि लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *