दुनिया के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर दूसरे स्थान पर
इस्लामाबाद, 01 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान का शहर लाहौर दुनिया के पांच सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर में अतिसूक्ष्म कणों (पीएम) की रेटिंग 188 रही, जो इसे हवा की खराब गुणवत्ता के कारण खराब श्रेणी में रखती है।
यूनाइटिड स्टेट्स एनावायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 होने पर हवा की गुणवत्ता को संतोषजनक मानती है। देश के पर्य़ावरण विशेषज्ञों ने देश में तेजी से फैलते प्रदूषण के लिए फसलों को जलाने, परिवहन क्षेत्र और उद्योग को जिम्मेदार बताया है। लाहौर में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब है। इस प्रदूषण में स्वस्थ रहना मुश्किल होता जा रहा है। लाहौर में बसने की योजना बनाने वाले सभी लोगों को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। लाहौर बहुत अधिक आबादी वाला शहर है।
उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में मार्च के महीने में आईक्यू एयर ग्लोबल एय़र क्लाविटी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को दूसरे सबसे प्रदूषित देश के रूप में स्थान दिया गया था।