यूएस एयरक्वालिटी इंडेक्स के अनुसार लाहौर विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित शहर
इस्लामाबाद, 11 नवंबर (हि.स.)। यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार लाहौर विश्व के अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। लाहौर इस सूची में सबसे पहले स्थान पर पहुंच गया है।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के एयर क्वालिटी इंडेक्स को 600 रिकार्ड किया गया था। कराची इस सूची में पांचवें स्थान पर है। गुलबर्ग में 681, रैविंड में 626, अनारकली बाजार में 541 और मॉडल टाउन में 532 रिकार्ड किया गया है। इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्मॉग ने प्रशासन की परेशानियों को बढ़ा दिया है।