आतंकी हाफिस सईद के घर के पास धमाका लाहौर में , तीन की मौत
इस्लामाबाद, 23 जून (हि.स.)। लाहौर में आतंकी हाफिस सईद के घर के पास हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं।
जिन्नाह अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. रहिया सुल्तान का कहना है कि घायलों में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि सात अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि शवों में से बॉल बेयरिंग्स बरामद हुए हैं।
लाहौर के डिप्टी कमिश्नर मुद्दसिर रलास मिलिक ने बताया कि घाय़लों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। हालांकि विस्फोट किस प्रकार का है इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अध्यक्ष कगुलाम महमूद डोगार ने बताया है कि जांचकर्ता यह पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ था। जांच के बाद पूरी बात का पता लग सकेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल को इस धमाके से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।