ला लीगा : रियल मैड्रिड ने एइबर को 3-1 से हराया..

0

मैड्रिड, 15 जून (हि.स.)। रियल मैड्रिड ने यहां एस्टाडियो अल्फ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम में चल रहे ला लीगा मुकाबले में एइबर को 3-1 से हराया।
दोनों ही क्लब ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग तीन महीने बाद ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट को 12 जून से फिर से शुरू किया गया है।
रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में रियल मैड्रिड पूरी तरह से एइबर पर हावी रही। मैच के चौथे ही मिनट में टोनी क्रूस ने गोल कर मैड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इस गोल के बाद एइबर ने वापसी की कोशिश की लेकिन वे मैड्रिड के रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाए।
मैच के 30वें मिनट में सर्जियो रामोस की शानदार गोल की मदद से मैड्रिड ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। इस गोल के सात मिनट बाद ही मार्सेलो विएरा ने एक और गोल कर मैड्रिड को 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में, एइबर ने वापसी की और पेड्रो बिगस ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हो गया।  रियल मैड्रिड ला लिगा अंक तालिका में 59 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि शीर्ष स्थान पर मौजूद बार्सिलोना के 61 अंक हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *