लॉस एंजिल्स लेकर्स के सभी खिलाड़ी कोरोना लक्षणों से मुक्त
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। बास्केटबॉल टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स ने मंगलवार को यह खुलासा कि 14 दिनों के आइसोलेशन के बाद अब उनके सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं। दरअसल, दो हफ्ते पहले खबर आई थी कि लेकर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हैं। मगर अब टीम ने बताया कि उनके सभी खिलाड़ी कोरोना लक्षण मुक्त हैं।
टीम ने एक घोषणा में कहा, ‘सभी लेकर्स खिलाड़ी वर्तमान में कविड -19 लक्षण मुक्त हैं। टीम सरकारी अधिकारियों, लेकर्स और एनबीए द्वारा जारी किए गए सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करना जारी रखेगी।’
19 मार्च को लेकर्स के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि टीम ने उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की थी। टीम ने मूल रूप से ब्रुकलिन नेट पर चार खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने पर सभी खिलाड़ियों का परीक्षण करवाया।
बता दें, चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने विश्व में आतंक मचा रखा है और खेल जगत भी इससे अच्छा खासा प्रभावित हो रहा है। इस महामारी के चलते विश्व के 40000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है और आठ लाख से ज्यादा लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं।