लार्सन एंड टुब्रो को पावर ट्रांसमिशन के क्षेत्र में मिला दो ठेका

0

कंपनी ने ठेके का मूल्य नहीं बताया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह “सिग्निफिकेंट” श्रेणी के कार्य हैं।



नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, निर्माण और उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) को दो क्षेत्रों में बड़े ठेके मिले हैं।
एलएंडटी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी की निर्माण इकाई को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन व्यवसाय में भारत के अलावा मोजाम्बिक और यूनाइटेड अरब अमिरात (यूएई) में 400 केवी ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन, 220 केवी सबस्टेशन परियोजना और 765 केवी तथा 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण कार्य मिला है।
इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो को सरकारी बिजली वितरण कंपनी नेशनल थार्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) से झारखंड के हजारीबाग जिले में कोयला खनन परियोजना करंदारी के लिए उच्च क्षमता लंबी दूरी के पाइप कन्वेयर के माध्यम से कोयला साइजिंग और परिवहन के लिए ठेका मिला है। कंपनी ने ठेके का मूल्य नहीं बताया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह “सिग्निफिकेंट” श्रेणी के कार्य हैं।
उल्लेखनीय है कि लार्सन एंड टुब्रो की अलग-अलग श्रेणियों में से “सिग्निफिकेंट” श्रेणी का ठेका मूल्य 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का होता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *