कोर्ट पर तीखे रिश्तों के बावजूद किर्गियोस ने नडाल को लाइव चैट के लिए आमंत्रित किया
पेरिस, 04 मई (हि.स.)। राफेल नडाल के साथ कोर्ट पर अपने तीखे मतभेदों के लिए चर्चा में बने रहने वाले निक किर्गियोस ने अब उन्हें एक वीडियो चैट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। बीबीसी के पूछे जाने पर किर्गियोस ने जल्दी से जवाब देते हुए कहा, ‘राफा चलो साथ में इंस्टाग्राम लाइव करते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं। राफेल नडाल चलो इसे करते हैं।’
कोर्ट पर किर्गियोस और नडाल की कभी नहीं बनती और इन दोनों के बीच खेले जाने वाले हर एक मुकाबले में तीखी नोक झोंक देखने को मिलती है। 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने पिछले साल किर्गियोस पर यह आरोप लगाया था कि उसमें सम्मान की कमी है। किर्गियोस ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि वह बहुत ज्यादा नमकीन है।
पिछली बार विंबलडन में जब नडाल ने किर्गियोस को हराया था तो ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने नडाल पर बॉल फेंक कर मारी थी, जिसके बाद इस बात पर जमकर हंगामा हुआ था। दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते खिलाड़ी अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में 35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, वहीं 2 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की इस महमारी के चलते मौत हो गई है।