इस्लामाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के आलोक में पाकिस्तान की सरकार यहां की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को कंसुलर एक्सेस देने पर राजी हो गया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार देर शाम इस आशय की घोषणा की।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिम्मेवार देश होने के नाते पाकिस्तान अपने कानून के तहत भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी को कंसुलर एक्सेस प्रदान करेगा जिसके लिए तौर तरीके तैयार किए जा रहे हैं।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि वियना कंवेंशन के अनुच्छेद 36, पैरा 1 बी के तहत कुलभूषण को उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है।
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने अपने फैसले में पाकिस्तान से कुलभूषण को कंसुलर एक्सेस प्रदान करने और उनकी सजा की समीक्षा एवं पुनर्विचार करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण पर जासूसी एवं आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है जबकि भारत का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई ने जाधव को ईरान से अपहरण किया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले की सराहना की है, क्योंकि जाधव को रिहा करने का आदेश नहीं दिया गया है। साथ उन्होंने कहा कि जाधव ने पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ अपराध किया है। साथ ही उन्होंने यह भी ककहा कि इस मामले में कानून के अनरूप आगे बढ़ा जाएगा।