कोविड-19: अमेरिका में आंकड़ा सौ के पार, असहाय पीड़ितों को नक़द भुगतान
लॉस एंजेल्स,18 मार्च (हि.स)। वेस्ट वर्जीनिया में कोविड-19 का पहले नये मामले के मिलने के साथ अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं। उत्तर-पश्च्मी राज्य वाशिंगटन में छह और व्यक्तियों की कोविड -19 से मरने के कारण इस पश्चिमी प्रांत में मरने वालों की संख्या 54 और अमेरिका में एक सौ तक पहुंच गई है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोविड-19 से जूझ रहे निर्धन और असहाय लोगों को आर्थिक सहायता के रुप में चेक से भुगतान किया जाएगा।
चीन में कोविड-19 से स्थितियां जहाँ तेज़ी से सामान्य होती जा रही हैं, वहीं इटली में मंगलवार को 345 और जाने चली जाने से मरने वालों की संख्या 2503 हो गई है। चीन में मंगलवार को कुल तेरह नए मामले आए हैं, जबकि 11 की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिकी मेडिकल संस्थान ‘जान होप्किन्स’ के अनुसार कोविड -19 से दुनिया भर में 1,85, 976 संक्रमित मामले हो गए हैं, जबकि 7,500 जानें चली गई हैं।
डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से आग्रह किया है कि वे ऐसे सभी संदिग्ध लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट करे। उधर यूरोपीय यूनियन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपने बार्डर सील कर दिए हैं, जबकि फ़्रांस ने पूरी क़िलेबंदी कर दी है। यूरोपिय यूनियन की प्रेज़िडेंट उर्सला वों डेर ने कहा है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए वह हर संभव क़दम उठाने को तैयार हैं।
इटली के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या 853 हो गई है, जबकि वहां 14991 संक्रमित हैं। ईरान ने जेलों में बंद 85 हज़ार क़ैदियों को रिहा कर दिया है, जिनमें राजंतिक क़ैदी भी हैं। दक्षिण कोरिया में 93 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।