कोरोनो वायरस से पीड़ित पहला मरीज अमेरिका में भी मिला

0

युवक की तुरंत पहचान कर ली गई और उसे सनोहोमिसम के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



लॉस एंजेल्स, 22 जनवरी (हि.स.)। चीनी कोरोनो वायरस के एक रोगी की अमेरिकी महानगर सिएटल में भी पहचान की गई है। यह तीस वर्षीय एक युवक है और पिछले सप्ताह वुहान से लौटा है। वह एक बार तो सीधे एयरपोर्ट से घर सनोहोमिसम काउंटी चला गया। बाद में जैसे उसे ज्वर और श्वास लेने में कठिनाई हुई, उसने अपने चिकित्सक को बताया। युवक की तुरंत पहचान कर ली गई और उसे सनोहोमिसम के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संक्रमण की अधिकृत पुष्टि सोमवार को की है। इसके बाद अमेरिका के सभी बड़े अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गई तथा चीन, ख़ास कर वुहान से आने वाले यात्रियों की विशेष कक्ष में चिकित्सीय जांच की जा रही है। इस दिशा में न्यू यॉर्क, लॉस एंजेल्स, शिकागो, सान फ़्रांसिस्को आदि हवाई अड्डों पर जांच के विशेष प्रबंध किए गए हैं। अब वुहान से आने वाले किसी भी यात्री को बिना चिकित्सकीय जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
सेंटर फ़ार डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन ने चीन से आए इस मरीज़ के ख़ून की जांच के नमूने एटलांटा स्थित लेबोरेटरी भेजे हैं। सेंटर फ़ार डिज़ीज कंट्रोल के अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा है कि इस मरीज़ के साथ सम्पर्क में आए अन्यान्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें आवश्यक जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *