कनाडा के प्रधान मंत्री की पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित
लॉस एंजेल्स 13 मार्च (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफ़ी गरेगोरी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें चौदह दिनों के लिए अलग थलग निगरानी में रखा जा रहा है। इसी तरह जस्टिन ट्रूडो को भी अलग थलग रखा जा रहा है। जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए घोषणा की है कि वह कोरोनावायरस के लक्षणों के कारण असहज महसूस कर रही थीं इसलिए उनका टेस्ट करवाया जाना ज़रूरी समझा गया।
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनेरो के एक सहायक को संक्रमित पाए जाने के बाद उनके ब्लड सैम्पल प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वह कोरोनावायरस के टेस्ट के परिणामों की इंतज़ार कर रहे हैं। चीन और नेपाल ने पर्वतारोहण पर रोक लगा दी है।