कोरोनावायरस : अमेरिका के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों से छात्र-छात्राएं हताश

0

कोरोनावायरस : अमेरिका के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों से छात्र-छात्राएं हताश
लॉस एंजेल्स, 12 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कोरोना वायरस से छुट्टियां घोषित किए जाने पर अन्तर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राएं हताश निराश हैं। उन्हें घर लौटने में वित्तीय और वीज़ा संबंधी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं से कहा जा रहा है कि वे हॉस्टल कमरों को खाली कारे और अपने-अपने घरों को लौट जाएं। यूनिवर्सिटी छात्रों को आनलाइन लेक्चर की व्यवस्था की जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार  अमेरिकी छात्र और छात्राएं तो घर लौट रही हैं, लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए अकस्मात् धन जुटाने , वीज़ा और आन लाइन लेक्चर में अड़चने आ रही हैं। लॉस एंजेल्स आए डाॉस और ड्रामा छात्राओं के लिए और भी अड़चने आ रही हैं। उनका कहना है कि साल भर परिश्रम करने के बाद अब अंतिम वर्ष की स्कोरिंग के लिए स्टेज पर प्रदर्शन का मौक़ा आया है, तो उस फ़ाइनल टेस्ट और रिज़ल्ट का क्या होगा? छात्रों को यह भी लगता है कि घर लौटने पर उन्हें  घर में  बूढ़े माता पिता के सम्पर्क में आने से उन्हें वायरस की शंकाएं हो सकती हैं।
न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्वोमो ने कहा है  कि  न्यू यॉर्क में यूनिवर्सिटीज को कैलिफ़ोर्निया, पेंसेलवेनिया,आयोवा, वाशिंगटन और मिशिगन  सहित देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कालेजों के आधार पर आनलाइन लेक्चर दिए जाने का बंदोबस्त किया गया है। यूनिवर्सिटी में मेडिकल विभाग के वायरस विशेषज्ञों ने  कहा है कि छात्रावासों में कामन बाथरूम, लेट्रीन और  भोजनालय ऐसे स्थान हैं, जहाँ एक दूसरे के सम्पर्क में आने से  वायरस की आशंकाएँ बढ़ गई हैं। वे कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *