दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 35 : केजरीवाल
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि. स.) । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अंदर 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि लॉकडाउन के दौरान जीवनोपयोगी वस्तुओं की सप्लाई में कोई कमी न आए इसलिए हम ई-पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं। यह व्हाट्सएप पर ही आपके पास आ जाएगा। यह पास आवश्यक वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज और शॉप्स में काम करनेवाले वो लोग जिनके पास सरकारी या प्राइवेट आईडी नहीं है, उनके लिए हम जारी कर रहे हैं। सिर्फ ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1031पर कॉल कर सकते हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है, “मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूँ की प्रधानमंत्री जी ने जो लॉक डाउन किया है उसका पालन करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ज़िम्मेदारी लेता हूँ कि दिल्ली में कोई भूखा नहीं सोएगा। मैं दिल्ली के लोगों से भी अपील करता हूँ की जरूरतमंद लोगों की इस कठिन समय मदद करें। हमने पूरी दिल्ली में कई जगहों पर गरीबों की खाने की व्यवस्था की है। अब वहां लोगों की संख्या बढ़ रही है लेकिन चिंता मत करिये, हम तुरंत ऐसे केंद्रों की संख्या बढ़ा रहे हैं जिससे सभी जरूरतमंद लोगों को खाना दिया जाएगा।”