पटना में 50 वीआईपी कोरोना पाजिटिव, स्थिति भयावह
पटना, 08 जुुुलाई (हि.स.)। कोरोना ने राजधानी पटना मेें भयावह रूप ले लिया है। सीएम आवास 01 अणे मार्ग मेें पांंव पसारने के साथ ही पटना में करीब 50 वीआईपी लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इनमें पटना मेयर के पुत्र, कई वार्डों के पार्षद समेत कुछ माननीय भी शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग खबरों को दबा रहा है और इनके नामों का खुलासा करने से बच रहा है, लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों की जो रिपोर्ट आई है उससे तो यही लगता है कि राजधानी में कोरोना सामुदायिक प्रसार की अवस्था में आ गया है। सबसे ज्यादा पटना सिटी इलाका कोरोना की चपेट मेें है जहां एकसाथ 70 लोग संक्रमित मिले हैैं।
मेयर व नगर आयुक्त की होगी जांच
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मिले कुल साढ़े 300 से ऊपर संक्रमित मरीजों में अकेले पटना के 265 हैं। जांच रिपोर्ट में मेयर के पुत्र, एक अन्य महिला वार्ड पार्षद के पति और पुत्र संक्रमित मिले हैं। पटना सिविल सर्जन की टीम ने वीआईपी और उससे जुड़े लोगों के 650 सैंपल लिये थे। आईजीआईएमएस की लैब में हुई जांच में इनमें से 50 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि संक्रमित वीआईपी के नामों का खुलासा करने से स्वास्थ्य महकमा बचता रहा।
पटना के इन इलाकों में कोरोना का सामुदायिक प्रसार
खबर है कि वार्ड 38 के पार्षद और वार्ड 41 और 62 के पार्षद प्रतिनिधि और उनके पुत्र भी पॉजीटिव पाये गए हैं। बुधवार को मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम मुख्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुसल्लहपुर हाट, भूतनाथ रोड, खाजेकला पानी टंकी, अगमकुआं, बजरंगपुरी, गायघाट, कैमाशिकोह, मालसलामी, मीतन घाट, अखिलेश नगर, मच्छरहट्टा, बेगमपुर पर पोखरा, आदर्श कॉलोनी, नई सड़क, मोगलपुरा, दीपनगर, पहाड़ी, सुल्तानगंज, मंगलतालाब, नीम की भट्ठी, चौक, नून का चौराहा समेत अन्य मोहल्लों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।